सिद्ध बाबा मंदिर डिंडोरी |
सिद्ध बाबा टेकरी रेस्ट हाउस डिंडोरी| Sidh Baba Tekari Dindori
सिद्ध बाबा टेकरी डिंडोरी जिला मुख्यालय का एक प्राचीन धार्मिक और दर्शनीय स्थल है | डिंडोरी जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के सामने स्थित पहाड़ी पर सिद्ध बाबा का बहुत की पुराना मंदिर है | यह मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का प्रतीक है | सिद्ध बाबा मंदिर डिंडोरी के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है जो घने पेड़-पौधों से घिरा हुआ बहुत ही सुन्दर स्थान है |
सिद्ध बाबा प्रतिमा |
पहले इस स्थान पर सैकड़ों साल पुराने गूलर के पेड़ के नीचे सिद्ध बाबा का स्थान था बाद में एक इसी पेड़ के नीचे छोटा सा मंदिर बनाया गया | सन 2023 के पहले मंदिर में कोई प्रतिमा नहीं थी सिर्फ सिद्ध बाबा की चरण पादुकायें रखी थीं जिनकी पूजा भक्तों द्वारा की जाती थी | 12 नवम्बर सन 2023 को दीपावली के शुभ अवसर पर कुछ श्रधालुओं द्वारा मंदिर में सिद्ध बाबा की मूर्ति की स्थापना की गई | मंदिर में श्रधालुओं के बैठने के लिए मंदिर के सामने पोर्च बना हुआ है | सिद्ध बाबा मंदिर के बगल में छोटा सा चबूतरा है जिस पर चरण पादुकाएं बनी हुई हैं | मंदिर के सामने पुराना और नया रेस्ट हाउस स्थित है | मुख्य सड़क से मंदिर तक जाने के लिए सीढियां थीं किन्तु अब ये सीढियां लुप्तप्राय हो चुकी हैं और रेस्ट हाउस की नई बिल्डिंग बन जाने से लोगों को आने जाने में दिक्कत होने से लोगों का आना-जाना भी कम हो गया है |
Sidh Baba Mandir Dindori |
पहले इस पहाड़ी पर सिद्ध बाबा मंदिर, पुराना रेस्ट हाउस और पुराना वायरलैस ऑफिस थे | 1998 में डिंडोरी के जिला बनने के बाद टेकरी पर अधिकारीयों के बंगले बनाये गए | सन 2010-2015 के आस-पास वायरलैस ऑफिस को दूसरी जगह शिफ्ट कर उसके स्थान पर नया रेस्ट हाउस बनाया गया जिसमें गेट लग जाने से मंदिर तक श्रधालुओं को आने जाने में परेशानी होने लगी है | सिद्ध बाबा मंदिर के नाम से ही पास में स्थित कॉलोनी का नाम सिद्ध नगर पड़ा |
सिद्ध बाबा टेकरी मंदिर डिंडोरी फोटो | Siddh Baba Tekari Dindori Photo-
सिद्ध बाबा टेकरी मंदिरडिंडोरी |
सिद्ध बाबा चरण पादुका डिंडोरी |
डिंडोरी रेस्ट हाउस |