Dagona Waterfall Dindori |
दगोना वाटरफाल डिंडोरी (Dagona Waterfall Dindori) -
दगोना वाटरफाल मध्यप्रेश के डिन्डोरी जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर स्थित अत्यंत मनोहारी स्थान है | यह बुढ़नेर नदी पर ग्राम गौरा और ग्राम- कन्हारी के बीच स्थित है | वाटरफाल के चारो तरफ साल के घने एवं मनोहारी जंगल हैं | दगोना हिंदी के 'डग' शब्द से बना है जिसका अर्थ है कदम , इस स्थान पर नदी दो चट्टानों के बीच से गुजरती है जिसे सिर्फ एक डग ( कदम) में पार किया जा सकता है , इसीलिए इसका नाम दगोना प्रपात पड़ा |दगोना फाल में बुढनेर नदी का पानी अत्यंत तीव्र वेग से बहता है और पानी के बहाव के कारण पहाड़ी की मिट्टी और चट्टानों का कटाव हो जाने से गहरी संकरी नाली के समान संरचना बन गई है और सम्पूर्ण बुढ़नेर नदी इसी नाली रूपी संरचना से वहती है | यहाँ बुडनेर नदी का पानी साफ और प्रदूषण मुक्त है | यहाँ कुछ स्थानों पर गहराई बहुत ज्यादा होने से यह नदी काफी खतरनाक दिखलाई देती है | इसी नाली रूपी संरचना में कुछ छोटे-छोटे झरने हैं और कुछ स्थानों पर नदी का पानी शांत दिखलाई देता है |
Dagona Waterfall Dindori
दगोना वाटरफाल के पास में बूढी माई का मन्दिर भी है जहां लोग पूजा पाठ करने आते हैं | यहां आस पास ठहरने की कोई खास व्यवस्था नहीं है , लोगों को ठहरने के लिए डिन्डोरी ही आना पड़ता है | वाटरफाल के नजदीक ग्राम गोरा कन्हारी में फोरेस्ट रेस्ट हाउस है जहाँ सिर्फ फोरेस्ट विभाग के अधिकारीयों की व्यवस्था है |
Dagona Waterfalls Dindori-
Dagona Waterfalls is a very attractive place located approximately 65 km away from the district headquarters of Dindori in Madhya Pradesh. Dagona is a very beautiful and quiet place surrounded by dense forests. It is situated on the banks of the Budner river and is situated between village Gaura - Kanhari. Around the waterfall, there is a dense and attractive forest. Dagona is derived from the Hindi word 'dag', which means step . At this place, the Budner river flows between two rocks, which can be crossed in a dug (step). That's why the name Dagoana falls.
Dagona Waterfall |
The water of the river Budhner flows very rapidly in the Dagona Fall and due to the erosion of the hill and the clay have formed a structure similar to the deep narrow groove, and the entire budhner river rises with this groove structure. Due to being very high in some places here, this river looks very dangerous. In this groove structure there are few small waterfalls and in some places river water is cooled.
Near the dagona waterfall there is also the temple of budi Mai where people come to worship.There is no special arrangement for staying here, people have to come to Dindori to stay. Forest rest house is located in village Gora Kanhari, near Waterfall, where only forest department officials are arranged.