Kpildhara Waterfall Amarkantak |
कपिलधारा जलप्रपात अमरकंटक | Kpildhara Amarkantak -
कपिल धारा पवित्र नर्मदा नदी का पहला जलप्रपात (वाटरफाल) है | यह पवित्र नर्मदा उद्गम कुंड से उत्तर-पश्चिम दिशा में 6 किलोमीटर दूर है | इस जलप्रपात में पवित्र नर्मदा जल 100 फीट की ऊंचाई से मेकल पर्वत की पहडियों से नीचे गिरता है | कपिल धारा के पास ही कपिल मुनि का आश्रम है | कहा जाता है कि कपिल मुनि ने यहीं कठोर तप किया था और यहीं सांख्य दर्शन कि रचना की थी | उन्ही के नाम पर इस जलप्रपात का नाम कपिल धारा पड़ा | कपिल धारा के पास की गुफाओं में आज भी बाबा-बैरागी तप करते हैं |यह स्थान प्रकृति की गोद में बसा बहुत कि आलौकिक स्थान है यह स्थान परम रमणीय है और प्राकृतिक सोंदर्य से भरपूर है |इसके आस पास के क्षेत्र में जड़ी-बूटियां प्रचुर मात्रा में पाई जाती हैं | कपिल धारा से थोडा नीचे जाने पर दूध-धारा जलप्रपात है | दूध-धारा में पवित्र नर्मदा जल दूध के समान सफ़ेद दिखाई देता है |Kapil dhara |
कपिल धारा में पवित्र नर्मदा नदी का एक
छोर (किनारा) डिन्डोरी जिले के करंजिया
ब्लाक में आता है और दूसरा छोर अमरकंटक (जिला- अनूपपुर ) में आता है |