किकरकुंड फॉल मेहंदवानी (डिंडोरी-
KIKARKUND |
दनदना नदी पर बने इस झरने
और कुंड का नजारा बरसात के दिनों में अपने चरम पर होता है | किकर कुंड के पास ही
प्राचीन मन्दिर स्थित है जिसमे शिव लिंग स्थापित है माना जाता है की यह शिवलिंग इसी
कुंड से प्रगट हुआ था इसीलिये इस कुंड को शंकर कुंड या किकर कुंड कहा जाता है यहाँ
हनुमान जी और देवी दुर्गा की प्रतिमाएं भी बिराजमान हैं | यहाँ यहाँ काफी संख्या
में लोग पिकनिक मनाने आते हैं | मकर संक्रान्ति और विशेष अवसरों पर इस स्थान पर
मेला लगता है |
किकरकुंड डिंडोरी से 75 किलोमीटर,
मेहंदवानी से 5 किलोमीटर , सरसी से 4 किलोमीटर और कठोतिया से 3 किलोमीटर दूर है | बरसात में मार्ग
बंद रहने के कारण दुसरे मार्ग से जाने से यह दूरी बढ़ भी जाती है |
नोट-हमारी वेबसाइट में दी गई फोटो पर हमारा कॉपीराइट है | हमारी वेबसाइट www.dindori.co.in को क्रेडिट देते हुये (हमारी वेबसाइट को श्रेय देते हुए ) इन फोटो को उपयोग कर सकते हैं |
नोट-हमारी वेबसाइट में दी गई फोटो पर हमारा कॉपीराइट है | हमारी वेबसाइट www.dindori.co.in को क्रेडिट देते हुये (हमारी वेबसाइट को श्रेय देते हुए ) इन फोटो को उपयोग कर सकते हैं |