Laxman Madva Dindori |
लक्ष्मण मडवा - रामघाट डिंडोरी म.प्र. | Laxman Madva-Ramghat Dindori MP–
लक्ष्मण मडवा (मण्डप) और रामघाट डिंडोरी-अमरकंटक
मार्ग के नजदीक डिंडोरी जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर स्थित मनमोहक प्राकृतिक स्थल
है | यह स्थान ग्राम कोहका के समीप माँ नर्मदा के तट पर स्थित है | माना जाता है की भगवान राम ने 14 वर्ष के वनवास के दौरान माता सीता और लक्ष्मण जी के सांथ कुछ समय यहाँ माँ नर्मदा के तट पर बिताया था | लक्ष्मण मडवा में पवित्र नर्मदा नदी पर
कुछ छोटे-छोटे झरने हैं जो बहुत ही सुन्दर दिखलाई देते हैं | माँ नर्मदा के तट पर सुन्दर घाट है | माँ नर्मदा के तट पर एक ओर लक्ष्मण मडवा और दूसरी तरफ भी एक घाट है इसे रामघाट कहा जाता है | लक्ष्मण मडवा
के समीप सुन्दर मंदिर बना हुआ है मंदिर में भगवान माता नर्मदा , शिवलिंग और भगवान् गणेश स्थापित है | मंदिर परिसर में
ही एक आश्रम है आश्रम में नर्मदा-परिकृमा वासियों के रुकने की व्यवस्था है | लक्ष्मण
मडवा में दीपावली के बाद मड़ई (मेला) लगती
है एवं समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठान होते रहते हैं |पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह और चौहान और उमा भारती जी का इस स्थान से खास लगाव था और वो समय -समय पर इस स्थान पर आते रहे हैं | लक्ष्मण मडवा डिंडोरी जिले का
प्रमुख पर्यटन स्थल एवं पिकनिक स्पॉट है |
Laxman madva Mandir |
Laxman Madwa Ramghat Dindori -
Laxman Madwa and Ramghat is a scenic spot located 7 km
from Dindori district headquarters near Dindori-Amarkantak road. This place is situated on the banks of Maa Narmada
near village Kohaka. It is believed that Lord Rama spent some time with Mata
Sita and Lakshman ji on the banks of Maa Narmada during the 14 years exile (Vanvaas).
There are some small waterfalls on the holy Narmada River in Laxman Madwa which looks very beautiful. There is a beautiful ghat (Wharf) on the banks of Holy Narmada river. This ghat is called Ramghat.
A beautiful temple is built near Laxman Madwa. Lord
Rama-Sita, Lakshman, Mata Narmada and Shivling are here in the temple. There is an ashram(Hermitage) near
the temple. There is a system of stay of Narmada-Parikrama residents
in the ashram. Madai (fair) is organized in Laxman Madwa after Diwali and religious
rituals are held from time to time. Former Chief Minister Shri Shivraj Singh and Chauhan and Uma Bharti ji had
a special attachment to this place and they used to visit this place from time
to time. Laxman Madwa is a major tourist spot and picnic spot
in Dindori district.
Laxman Madva Dindori