Sharda Mata Shahpura Dindori |
माँ शारदा टेकरी मंदिर शहपुरा डिंडोरी | Sharda Tekari Shahpura Dindori -
शहपुरा शहर (जिला-डिंडोरी ) से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर डिंडोरी मुख्य रोड से लगी हुई टेकरी पर माँ शारदा का भव्य मंदिर है | यह मंदिर लोगों की आस्था का मुख्य केंद्र है | मुख्य रोड से मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर प्रथम प्रवेश द्वार है | इस द्वार के दोनों तरफ दो छोटे-छोटे मंदिर हैं | द्वार के एक तरफ हनुमान जी और दूसरी ओर भैरव नाथ विराजमान हैं | इस द्वार से मुख्य मंदिर की दूरी 1.5 किलोमीटर है | रोड से शारदा टेकरी तक ऊपर जाने के लिये सीढियां बनी हैं सांथ ही कार के माध्यम से मंदिर तक पहुंचा जा सकता है |शारदा मंदिर से जुडी कथा – शहपुरा की शारदा टेकरी शुरू से ही सिद्ध स्थल था | कहा जाता है कि 1975 में नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी भगवान् दास सोनी की गाय घर से चली गई और टेकरी पर एक बछड़े को जन्म दिया | भगवान् दास सोनी जी अपनी गाय ढूंढते-ढूंढते टेकरी पर पहुँच गए और गाय को बछड़े के सांथ ले आये | रात्री में भगवान् दास सोनी जी को उसी स्थान पर माता की स्थापना करने का स्वप्न आया | यह स्थान पूर्व से की सिद्ध स्थल था और उसी स्थान पर मंदिर का निर्माण प्रारंभ किया गया | 1979 में मंदिर निर्माण पूर्ण हुआ | मुख्य मार्ग पर प्रथम द्वार का निर्माण 2006 में भगवान् दास सोनी जी द्वारा ही करवाया गया |
शारदा मंदिर परिसर शहपुरा -
शहपुरा टेकरी पर माँ शारदा का भव्य मंदिर है जिसमें माँ शारदा की प्रतिमा बिराजमान है | मंदिर परिसर में माँ शारदा के अतिरिक्त माँ दुर्गा भी विराजमान है | मंदिर परिसर में कई छोटे-बड़े मंदिर भी हैं इनमें प्रमुख है राम दरवार जिसमे भगवान् राम , माता सीता , लक्ष्मण जी और हनुमान जी भी विराजमान है | परिसर में हनुमान जी , भैरव नाथ और शंकर जी , गणेश जी , माता मनसा के छोटे-छोटे मंदिर भी हैं| मंदिर परिसर में एक यज्ञ शाला है | मंदिर के पास ही एक गुफा भी है | मंदिर घने जंगल के बीच स्थित है आस-पास के हरे भरे पेड़-पौधे भक्तों का मन मोह लेते हैं |शारदा टेकरी मंदिर की महिमा-
माँ शारदा के दरबार में भक्तों की सभी मनोकामनायें पूर्ण होती है | नवरात्र में मंदिर को बहुत ही आकर्षक रूप में सजाया जाता है | चेत्र नवरात्र और शारदेय नवरात्र में यहाँ भक्तों की अपार भीड़ होती है | जिन भक्तों की मन्नते पूरी होती हैं वो जवारे रखते हैं और भंडारे भी करवाते हैं | जवरा विसर्जन में भक्तों की भीड़ देखने लायक होती है |Sharda mata mandir gate shahpura |