चन्दनघाट - गाडासरई (डिन्डोरी म.प्र.) | Chandan Ghat - Gadasarai (Dindori Mp)
चन्दनघाट डिन्डोरी जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर माँ नर्मदा के तट पर स्थित बहुत ही शांत और पवित्र स्थान है |चन्दनघाट गाडासरई के सागरटोला से लगभग 7 कि.मी. दूर शहडोल रोड पर स्थित है | इस स्थान पर माँ नर्मदा डिंडोरी और अनूपपुर जिले को पृथक् करती हैं | डिन्डोरी की तरफ का घाटचन्दन घाट कहलाता है जबकी अनूपपुर की ओर का घाट टेढ़ी-लालपुर कहलाता है दोनों को जोड़ने के लिये माँ नर्मदा पर पुल बनाया गया है |
मुख्य रोड से कुछ ही दूरी पर चन्दन घाट का मुख्य घाट है | घाट पर कुछ मन्दिर हैं इनमे शिव मंदिर प्रमुख है | शिव मंदिर के अतिरिक्त हनुमान जी का मंदिर ओर कुछ छोटे-बड़े मंदिर भी हैं | चन्दन घाट में मंदिरों के सांथ -सांथ कुछ धर्मशालायें भी हैं | इन धर्मशालाओं में परिकृमा वासियों के रुकने की व्यवस्था की जाती है | चन्दनघाट से माँ नर्मदा का दृश्य वहुत ही मनोरम और मन को मोह लेने वाला होता है |
चन्दनघाट के सामने की तरफ माँ नर्मदा के दूसरे तट पर टेडीलालपुर घाट है यह घाट अनूपपुर जिले के अंतर्गत आता है | इस घाट पर भी कुछ छोटे-छोटे मंदिर और आश्रम है |
चन्दन घाट में वैसे तो नर्मदा स्नान करने वाले और दर्शनार्थी सदैव आते रहते हैं परन्तु अमावस्या और पूर्णिमा को भक्तों की भीड़ ज्यादा रहती है | विभिन्न धार्मिक त्योहारों जैसे मकर संक्रांति , शिव रात्रि व अन्य त्योहारों पर मेला भी लगते हैं | चन्दन घाट मेला रोड के दोनों ओर लगता है |
डिंडोरी और आस-पास के बारे में अधिक जानकारी हमारी वेबसाइट www.dindori.co.in परभी उपलब्ध है |