Garam Pani Kund Mandla |
चमत्कारी गर्म पानी कुंड - मंडला | Garam Pani Kund Mandla -
मंडला और जबलपुर मार्ग पर मंडला शहर से करीब 18 किलोमीटर दूर ग्राम बबेहा के पास चमत्कारी गर्म पानी का कुंड है | जिसमें साल भर गर्म पानी रहता है | यह स्थान माँ नर्मदा के समीप और बरगी डैम के बैक वाटर क्षेत्र में आता है | यह स्थान चारो तरफ पानी से घिरा एक छोटा सा मानव निर्मित टापू है और इस टापू पर गर्म पानी का कुंड है जिसमें हर मौसम में पानी गर्म रहता है कहा जाता है की इस कुंड में स्नान करने से सभी प्रकार के चर्म रोग ठीक हो जाते हैं |वर्तमान में गर्म पानी कुंड की स्थिति -
गर्म पानी कुंड मंडला का इतिहास –
बरगी डैम के निर्माण से पहले यह स्थान जैसा आज दिखलाई देता है पहले वैसा नहीं था | पहले इस स्थान के चारो तरफ ना तो पानी था न ही कुंड की ऊंचाई इतनी अधिक थी | पहले यहाँ एक छोटा सा गर्म पानी का कुंड था जिसमें साल भर गर्म पानी निकलता रहता था | नर्मदा नदी पर बरगी डेम निर्माण के बाद यह गर्म पानी कुंड बरगी डैम के बैक वाटर में डूब गया था जो सिर्फ गर्मी में जब डैम का जलभराव कम हो जाता था तभी दिखलाई देता था | इसके पश्चात शासन और ग्रामीणों के प्रयास से इस कुंड के चारो तरफ मिट्टी का भराव कर गरमपानी कुंड के ऊपर कुंयेनुमा आकृति देकर बैक वाटर के जलस्तर के ऊपर लाया गया और इस कुंड को नवजीवन दिया गया | यह स्थान चारो तरफ़ा घने पेड़-पौधों और पानी से घिरा है |कुछ लोगों का मानना है कि इस स्थान पर भगवान् परसुराम ने तपस्या की थी | कुंड के पास एक छोटा सा मंदिर भी है | इस मंदिर में प्राचीन मूर्तियाँ भी हैं |गर्म पानी कुंड के बारे में वैज्ञानिक तर्क –
वैज्ञानिकों का तर्क है की इस स्थान के नीचे सल्फर की चट्टानें हो सकती हैं और सल्फर की चट्टानों के कारण ही इस कुंड का पानी गर्म रहता है | और इसी सुल्फर युक्त पानी के कारण ही चर्म रोग ठीक होते हैं |अगर आप एक ही समय गर्म और ठंडे पानी का आनंद लेना चाहते हैं तो इस स्थान अवश्य आयें |
गर्म पानी कुंड मंडला कैसे पहुंचे -
मंडला जिले में स्थित गर्म पानी कुंड मंडला जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर बबेहा गाँव के पास मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय मार्ग से 2 किलोमीटर अन्दर है | गर्म पानी कुंड मंडला और जबलपुर दोनों ही स्थानों से जा सकते हैं | नागपुर, बालाघाट, सिवनी ,रायपुर और बिलासपुर से आने वाले मंडला होकर बबेहा होते हुए गर्म पानी कुंड जा सकते हैं |
इंदौर, उज्जैन, भोपाल, मुबई, दिल्ली से आने पर जबलपुर होकर ही आना पड़ता है | जबलपुर से बबेहा 70 किलोमीटर पड़ता है | निकटतम रेल्वे स्टेशन मंडला है मंडला तक बहुत ही कम रेलगाड़ी चलती हैं| निकटतम बड़ा रेल्वे स्टेशन जबलपुर ही है| निकटतम हवाई अड्डा भी जबपुर ही है |
गर्म पानी में रुकने कि व्यवस्था -
गर्म पानी कुंड के पास रुकने कि कोई व्यवस्था नहीं है | रुकने के लिए नजदीकी होटल मंडला में ही मिलेंगे| सुविधानुसार जबलपुर में भी रुका जा सकता है |
Garam Pani Mandla |
लिंक- https://youtu.be/ddPVyXo85ek
नोट-वेबसाइट में दी गई फोटोज पर हमारा copyright है | www.dindori.co.in को क्रेडिट देते हुए इन फोटो का इस्तेमाल किया जा सकता है |