Haldi Kareli Samnapur Dindori |
हल्दी करेली (समनापुर ) जिला डिंडोरी -
हल्दी करेली डिंडोरी जिले के समनापुर विकास खंड में स्थित बहुत ही अच्छा पिकनिक स्पॉट है , यहाँ बुढनेर नदी कुछ छोटे छोटे वाटरफाल बनाती है ||यहाँ बुढनेर नदी साल के घने जंगलों के बीच बहुत ही शान्त बहती है परन्तु रस्ते में चट्टानों के आ जाने से छोटे- छोटे झरने (वाटरफाल) बनाती है जो अत्यंत ही मनोहारी दिखलाई देतें हैं |हल्दी करेली में झरने (वाटरफाल) के पास के पत्थर और चट्टानें पीली और चांदी (सिल्वर ) रंग की होने के कारण बहुत ही सुन्दर दिखती हैं |चट्टानों के बीच-बीच में कहीं खोह भी बन गई हैं | चट्टान से गिरने के बाद बुढनेर नदी पुनः शांत प्रवाह से आगे बढ़ जाती है और रेत का विशाल मैदान बनाती है जो देखने में गोवा के समुद्र तट जैसे दिखलाई देता है |इसीलिये हल्दी करेली को डिंडोरी जिले का मिनी गोवा भी कहा जाता है | झरने (वाटरफाल) के पास ही एक मंदिर और एक चट्टान है जिसकी लोग पूजा करते हैं | हल्दी करेली में रुकने के लिये आस-पास कोई व्यवस्था नहीं है |Haldi kareli Dindori |
हल्दी करेली कैसे पहुंचें-
हल्दी करेली डिंडोरी जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और समनापुर से 21 किलोमीटर दूर है | डिंडोरी से बिछिया मुख्य मार्ग पर समनापुर से 13 किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग पर चलने के उपरांत 8 किलोमीटर अन्दर जाने पर हल्दी करेली ग्राम है जहाँ तक पक्की सड़क है |इधर से 1.5 किलोमीटर का कच्चा लेकिन चौड़ा रास्ता है जिसमें एक छोटा नाला पार करने के बाद नाले से कुछ ही आगे बुढनेर नदी है| कच्चे रास्ते में ठण्डी और गर्मी के मौसम में कार जैसे वाहन से जा सकते हैं परन्तु वारिश में रास्ता अवरूध्द हो सकता है,तब पैदल ही जाना पड़ता है |
Haldi kareli Samnapur (Dindori) |
Haldi Kareli (Samnapur) Dindori mp -
Haldi Kareli is a very good picnic spot
located in the Samanpur block of Dindori district, here the Budhner River
makes some small waterfalls. haldi kareli is also called Mini Goa of Dindori
district. Here the river Budhner flows very smoothly between dense
forests but due to the rocks coming in theway , some small waterfalls are
made that look very attractive. The yellow and silver coloue stones
near the waterfalls looks very very beautiful . After falling from the
rock, the river Budhaner goes further by the calm flow and makes a large field
of sand which looks like the coast of Goa. Near the waterfall there is a
temple and a rock people worship here . There is no arrangement for lodging
here in haldi kareli .
Haldi kareli Dindori |
How to reach Haldi Kareli -
Haldi kareli Samnapur (Dindori) |
Haldi Kareli is located 43 kilometers
from Dindori district headquarters and 21 km from Samanpur. After 13
kilometers away from Sambalpur on the main road from Dindori, Have to
move 8 kilometers inside ,This is a paved road . After crossing paved
road there is a rough but wide road of 1.5 km, after crossing
a small drain There is Budhner river
ADSENSE
Haldi Kareli Dindori |
नोट-हमारी वेबसाइट में दी गई फोटो पर हमारा कॉपीराइट है | हमारी वेबसाइट www.dindori.co.in को क्रेडिट देते हुये (हमारी वेबसाइट को श्रेय देते हुए ) इन फोटो को उपयोग कर सकते हैं |