दिनाँक 1/2/2020 डिंडोरी जिले में माँ नर्मदा जयंती बड़े धूम धाम से
मनाई जा रही है | नर्मदा जयंती के पावन डिंडोरी शहर के सभी घाटों जिनमें डेम घाट , इमली कुटी, शंकर घाट, मूसर घाट और जोगी टिकरिया प्रमुख हैं |इस पावन अवसर पर डिन्डोरी शहर भली भाँती सजाया गया है | इन सभी घाटों में सुबह से ही नर्मदा स्नान और पूजा पाठ करने
वालों भीड़ लगी रही | सुबह से ही डिन्डोरी और आस-पास से लोग बड़ी संख्या में नर्मदा घाटों स्नान हेतु आने
लगे थे | शहर में जगह-जगह माँ नर्मदा की झांकिया
और रेलियाँ निकाली जा रही हैं | विभिन्न घाटों पर माँ नर्मदा को चुनरी भेंट की गई | डैम घाट के मुख्य नर्मदा मंदिर में शाम की विशेष आरती और दीप दान की तैयारियां
पूरी कर ली गई हैं | शहर में जगह जहग भंडारे करवाए जा रहे हैं | डिंडोरी शहर के
अतिरिक्त गाडासरई , शाहपुर , शहपुरा और माँ नर्मदा से लगे गांवों में भी धोम्द्हम से नर्मदा जयंती मनाई जा रही
है | इन स्थाओं पर भी माँ नर्मदा के शोभा यात्रा निकली जा रही है और भण्डारों और
कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है | इस अवसर पर भरी चाक –चौबंध पुलिश व्यवस्था
लगाई गई है |
Dam Ghat Dindori |