डिन्डोरी में नर्मदा जयन्ती की धूम -
माँ नर्मदा के दर्शन मात्र से मनुष्य के
सारे पाप कट जाते हैं | दिनाँक 12/2/2019 को नर्मदा जयन्ती के अवसर पर डिन्डोरी जिले में भी नर्मदा जयन्ती बड़े धूम-धाम से मनाई गई |
इस अवसर पर शहर के सभी घाटों जिनमें डेम
घाट , शंकर घाट, मूसर घाट , इमली
कुटी, और जोगी टिकरिया प्रमुख हैं और डिन्डोरी शहर को अच्छी-तरह सजाया
गया | यहां सुबह से ही नर्मदा स्नान और पूजा पाठ करने
वालों भीड़ लगी रही | डिन्डोरी शहर के और आस-पास से ग्रामीणों का बड़ी संख्या में सुबह
से ही नर्मदा घाटों पर आना चालू हो गया था | शहर में जगह-जगह माँ नर्मदा की झांकिया और रेलियाँ निकाली गईं | डिन्डोरी शहर में माँ नर्मदा के घाटों पर जगह जगह चुनरी चढाई गई |
शहर के मुख्य घाट डेम-घाट नर्मदा मंदिर के पास 90 फीट के चुनरी चढाई गई ,माँ नर्मदा के एक तट से दुसरे तट तक महिलाओं द्वारा श्रंखला बनाकर माँ को चुनरी भेंट की गई |शाम को डेम घांट पर विशेष आरती और दीप दान किया गया जिसमें बड़ी तादात में आम जन और शहर के लोग सम्मिलित हुये |
Dem Ghat Dindori |
भण्डारे -
डिन्डोरी में जगह जगह भण्डारों का आयोजन किया गया ,जिसमें लोगों ने बड चढ़ कर भाग लिया | डेम घाट स्थित माँ नर्मदा मुख्य मंदिर में भंडारे का शुभारंभ कन्या भोजन से शुरू हुआ | इसके अतिरिक्त पुल के दोनों तरफ , इमली कुटी आश्रम ,सुपखर ,बस स्टैंड ,भारत माता चौक ,अवंतिबाई चौक , पुराणी डिन्डोरी, में रात तक भंडारे चलते रहे |